शी चिनफिंग ने हांगकांग के उद्यमियों को जवाबी पत्र भेजा

image

बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में पाओ फेईछिंग और छाओ छीयोंग समेत हांगकांग के उद्यमियों को जवाबी पत्र भेजा, जिनके परिवार का मूल स्थान चच्यांग प्रांत के निंगपो शहर में है।

बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में पाओ फेईछिंग और छाओ छीयोंग समेत हांगकांग के उद्यमियों को जवाबी पत्र भेजा, जिनके परिवार का मूल स्थान चच्यांग प्रांत के निंगपो शहर में है।

अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि कई वर्षों से आप लोग अपने पूर्वजों से मिली देशभक्ति और गृहनगर प्रेम की उत्कृष्ट परंपरा का विकास करते हुए सक्रियता से व्यवसाय कर रहे हैं और शिक्षा का समर्थन करने के लिए दान करते हैं। गृहनगर के निर्माण और देश के विकास में आप लोगों ने बड़ा योगदान दिया है।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश का निर्माण बढ़ाने और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का महान कार्य करने में सभी चीनी लोगों को एकजुट होकर समान प्रयास करना चाहिए।

आशा है कि आप लोग लगातार अपनी श्रेष्ठता से देश के सुधार और खुलेपन के कार्य में सक्रियता से भाग लेंगे और चीनी शैली के आधुनिकीकरण के निर्माण में योगदान करेंगे, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान में नया योगदान किया जा सके।

बताया जाता है कि आधुनिक काल से निंगपो शहर के तमाम व्यापारी व्यापार करने के लिए बाहर गये। इन देशभक्त लोगों ने देश और गृहनगर के निर्माण में सक्रिय योगदान दिया। हाल में पाओ फेईछिंग और छाओ छीयोंग समेत निंगपो से हांगकांग जाने वाले उद्यमियों ने शी चिनफिंग को पत्र भेजा और लगातार देश के आधुनिक निर्माण में योगदान करने का दृढ़ संकल्प जताया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/


You Might Also Like