चीन ने तिब्बत में सड़कों के निर्माण में 300 अरब युआन से अधिक निवेश किया

image

बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि 1953 से 2023 तक चीन ने तिब्बती सड़क निर्माण में कुल 325.096 अरब युआन का निवेश किया।

बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि 1953 से 2023 तक चीन ने तिब्बती सड़क निर्माण में कुल 325.096 अरब युआन का निवेश किया।

अब तक, तिब्बत में सड़कों की कुल लंबाई 1,23,300 किलोमीटर तक पहुंच गई है और 666 कस्बों तथा 4,596 गांवों में पक्का मार्ग उपलब्ध है।

परिचय के अनुसार निरंतर निवेश के साथ, तिब्बत के उच्च-श्रेणी के राजमार्ग की लंबाई 1,196 किलोमीटर तक पहुंच गई है। पिछले दस वर्षों में, तिब्बत ने कुल 5,805 ग्रामीण सड़क निर्माण परियोजनाओं को लागू किया। 2023 के अंत तक, प्रदेश की ग्रामीण सड़कों की कुल लंबाई 93 हजार किलोमीटर तक पहुंच गई।

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के परिवहन विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि तिब्बत को सक्रिय रूप से राजमार्ग नेटवर्क के निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए और सभी प्रिफेक्चरों, शहरों और महत्वपूर्ण बंदरगाहों के संपर्क में तेजी लानी चाहिए। साथ ही, सामान्य ट्रंक रोड नेटवर्क में सुधार करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/


You Might Also Like