ग्रेटर नोएडा, 11 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे के सामान की एक बड़ी खेप के साथ 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बीटा-2 थाना पुलिस ने 24.50 किलो अवैध गांजा, हथियार, गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद की है।
ग्रेटर नोएडा, 11 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे के सामान की एक बड़ी खेप के साथ 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बीटा-2 थाना पुलिस ने 24.50 किलो अवैध गांजा, हथियार, गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद की है।
यह गैंग कई सालों से तस्करी में शामिल था। गैंग दूसरे राज्यों से नशे के सामान लाकर एनसीआर में सप्लाई करता था।
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान डोमिनोज गोल चक्कर के पास से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान जयप्रकाश, वीरेंद्र सिंह पाला, लालू उर्फ राम नारायन, गोपाल, निखिल शर्मा, किशनपाल और हरदम उर्फ पिल्ली के रूप में हुई है।
इस गैंग के ज्यादातर क्लाइंट इंडस्ट्रियल एरिया और कॉलेज के छात्र होते थे। इस गैंग के सभी आरोपियों पर दिल्ली-एनसीआर में कई मामले दर्ज हैं। यह गांजे को दूसरे राज्यों से लाकर यहां अलग-अलग लोगों को सप्लाई करते थे। इनसे डिलीवरी लेने वाले नशे के सामान को आगे सप्लाई करते थे।
पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों का पता भी लगा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गैंग किन-किन लोगों और कहां-कहां सप्लाई करता था।
इससे पहले भी पुलिस कई तस्करों को पकड़ चुकी है, जो दूसरे राज्यों से नशे की खेप लाकर एनसीआर में सप्लाई करते थे।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम